सरकारी कामाें में नहीं होगा जूम मीटिंग एप का इस्तेमाल
जयपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। भजनलाल सरकार ने अब सरकारी कार्यों में जूम मीटिंग एप का उपयोग करने पर रोक लगा दी है। प्रशासनिक सुधार व समन्वय विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय के साइबर केंद्र द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। साइबर सुरक्षा के तहत जूम मीटिंग एप को सरकारी कार्य के लिए असुरक्षित माना गया है। ऐसे में अब राज्य सरकार ने इसके इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।
आदेश में कहा गया है कि प्रायः देखा गया है कि राजकीय कार्यलयों में मीटिंग के लिए जूम एप का उपयोग किया जाता है, जो केंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के लिहाज से असुरक्षित है। कोविड-19 महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन का असर निजी और सरकार कामकाज पर पड़ा था। इसके बाद डिजिटल प्लेटफार्म से वर्क फ्रॉम होम शुरू हुआ। ऑफिस के कर्मचारी घर से काम करने लगे तो स्टूडेंट्स ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए पढ़ाई की। मंत्री से लेकर अधिकारी तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक और काम की समीक्षा करने लगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए वीडियो कॉलिंग एप जूम का खूब इस्तेमाल हुआ। इस एप का लगातार उपयोग बढ़ता जा रहा है, लेकिन अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वीडियो कॉलिंग या कॉन्फ्रेंसिंग में जूम ऐप को सुरक्षित नहीं माना है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस पर एक एडवाइजरी कर कहा कि ये एप सुरक्षित नहीं है। लोग इसका सावधानी से इस्तेमाल करें। गृह मंत्रालय ने इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम के हवाले से कहा कि जूम सुरक्षित प्लेटफार्म नहीं है। ये एडवाइजरी खासकर उन लोगों के लिए जारी की गई है, जो इसका इस्तेमाल अपने पर्सनल हित के लिए करते हैं। हालांकि, गृह मंत्रालय ने यह एडवाइजरी काफी पहले ही जारी कर दी थी। अब राज्यों में इस एडवाइजरी का असर दिखने लगा है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।