स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेकर दौड़े युवा
बीकानेर, 12 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में रन फॉर स्वदेशी दौड़ का आयोजन किया गया।
कृषि महाविद्यालय, आईएबीएम तथा सामुदायिक महाविद्यालय में सोमवार को रन फॉर स्वदेशी दौड़ का आयोजित की गई।
कृषि महाविद्यालय में अधिष्ठाता डॉ पी के यादव, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में डा वीर सिंह और अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों को रवाना किया। महाविद्यालय के करीब 250 विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर होते हुए पुनः महाविद्यालय पहुंच कर दौड़ सम्पन्न की। इस अवसर पर डॉ यादव ने विद्यार्थियों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि दौड़ का उद्देश्य युवा पीढ़ी को चरित्र निर्माण, आत्मनिर्भरता और राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने सभी को भारतीय सोच व भारतीय उत्पाद अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया ।
निदेशक छात्र कल्याण डॉ. एच एल देशवाल ने कार्यक्रम की रुपरेखा से अवगत करवाया।
महाविद्यालय के खेलकूद अधिकारी डॉ अमित कुमावत तथा डॉ ममता सिंह ने स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस राष्ट्रीय युवा दिवस के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। विश्वविद्यालय से संबद्ध अन्य महाविद्यालयों में भी दौड़ का आयोजन किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

