पार्वती नदी में डूबे युवकों की मौत, शव मिले
धौलपुर, 4 सितंबर (हि.स.)। जिले के मनियां इलाके में मंगलवार को सखवारा की रपट पर पार्वती नदी में नहाने के दौरान डूबे दोंनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस एवं आपदा प्रबंधन विभाग की टीम द्वारा चलाए गए अभियान के बाद में दोंनों युवकों के शव मिल गए। पुलिस ने बुधवार को दोंनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा उन्हें परिजनों को सोंप दिया।
सखवारा चौकी इंचार्ज एएसआई सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि मंगलवार दोपहर कौलारी गांव के दो युवक 22 वर्षीय योगेश पुत्र शिवसिंह बघेल तथा 23 वर्षीय दिलीप पुत्र गजाधर बघेल सखवारा रोड पर स्थित पार्वती नदी की रपट पर नाहने गए थे। रपट के पास में नहाने के दौरान दोंनों युवक गहरे पानी में डूब गए। कौलारी गांव के दो युवकों के पार्वती नदी में डूबने की सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस ने आपदा प्रबंधन विभाग की टीम के साथ में पार्वती नदी में रेसक्यू अभियान चलाया। राहत एवं बचाव अभियान के दौरान पुलिस की टीम ने मंगलवार देर शाम को दिलीप का शव नदी से बरामद कर लिया। लेकिन योगेश का कुछ पता नहीं लगा। इसके बाद में बुधवार को एक बार फिर से राहत और बचाव अभियान चलाया गया। जिसके बाद में पुलिस और बचाव दल को पार्वती नदी में डूबे दूसरे युवक योगेश बघेल का भी शव मिल गया। पुलिस ने आज दोंनों मृतकों का मनियां के सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पर पोस्टमार्टम करा उनके शव परिजनों को सोंप दिए। उधर, इस हादसे के बाद में एक गांव के दो युवकों के पार्वती नदी में डूबने से हुई मौत के बाद में इलाके में शोक की लहर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।