गुलाबी नगरी में पेपोन के लाइव कॉन्सर्ट पर झूमेंगे यूथ

WhatsApp Channel Join Now
गुलाबी नगरी में पेपोन के लाइव कॉन्सर्ट पर झूमेंगे यूथ


जयपुर, 19 मार्च (हि.स.)। स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसकेआईटी) में 21 मार्च की शाम पेपोन के लाइव कॉन्सर्ट में शहर के यूथ झूमेंगे। रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क लिमिटेड (बिग एफएम) की ओर से आयोजित होने वाले इस आयोजन में पेपोन शाम 7 बजे से अपने फैंस के बीच होंगे और करीब ढाई घंटे तक की अपनी परफॉर्मेंस में वे डेढ़ दर्जन से अधिक अपने हिट गानों पर प्रस्तुति देंगे। आयोजन का पोस्टर लॉन्च आयोजकों की उपस्थिति में किया गया। पेपोन अपने शो के दौरान फैंस से बाते भी करेंगे।

कार्यक्रम संयोजक मनीष मेनारिया ने बताया कि इस आयोजन को लेकर ना सिर्फ प्रदेश बल्कि बाहर से भी बड़ी संख्या में यूथ ऑडियंस शामिल होंगी, उन्होंने बताया कि बुक माई शो पर इस आयोजन के पास और टिकटों को लेकर फैंस का क्रेज इस कदर बना हुआ है, कि 2 कैटिगरी में तो टिकट फुल भी हो चुके है। मेनारिया ने बताया कि आयोजन में 10 हजार से अधिक की संख्या में फैंस आने की संभावना है। गौरतलब है कि जयपुर में पेपोन का यह पहला लाइव कॉन्सर्ट होगा, ऐसे में शहर के यूथ को भी इस आयोजन को लेकर खड़ा उत्साह बना हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story