खेत से रास्ता निकालने से नाराज युवक का बिजली के खंभे चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा, तीन गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
खेत से रास्ता निकालने से नाराज युवक का बिजली के खंभे चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा, तीन गिरफ्तार


दौसा, 14 जुलाई (हि.स.)। दौसा में एक युवक हाईटेंशन बिजली लाइन के खंभे पर चढ़ गया और सुसाइड की धमकी देने लगा। नीचे खड़े पुलिसकर्मी बार-बार उसे उतरने को कहते रहे, लेकिन काफी देर तक उसने उनकी एक नहीं सुनी और खंभे पर चढ़ा रहा। मामला जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में करोड़ी गांव का है। अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस ने बिजली सप्लाई बंद करवाकर युवक को नीचे उतारा। तब जाकर राहत की सांस ली।

पुलिस ने बताया कि बन्नूलाल व दीपेन्द्र आदि के बीच पिछले काफी दिनों जमीनी विवाद चला आ रहा है। एक पक्ष ने खेत पर आवाजाही के लिए रास्ता निकलवाकर उसमें मोरम डालकर पक्का कर रहा था कि दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया। आपसी विवाद की सूचना पर थाने के ड्यूटी आफिसर दीपक सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंची। इस दौरान दूसरे पक्ष का युवक हाईटेंशन बिजली लाइन के खंभे पर चढ़ गया और करंट से सुसाइड की धमकी देने लगा। इसे देख पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। पुलिसकर्मी युवक को खंभे से नीचे उतरने के लिए कहते रहे, लेकिन उसने एक नहीं सुनी और रास्ता निर्माण बंद कराने पर बंद कराने पर अड़ गया। अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस ने तत्काल बिजली सप्लाई बंद कराई। इसके बाद बडी मुश्किल से युवक को खंभे से नीचे उतरवाया। मामले में पुलिस ने महेन्द्र, दीपेन्द्र व बन्नू लाल को गिरफ्तार किया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस की मौजूदगी में ड्रामा होता दिख रहा है। इसका पता चलते ही मौके पर बड़ी तादात में लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / चरणजीत / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story