युवा शक्ति और खाकी का संगम: माणक चौक थाने में छात्राओं ने जानी पुलिस की कार्यप्रणाली

WhatsApp Channel Join Now
युवा शक्ति और खाकी का संगम: माणक चौक थाने में छात्राओं ने जानी पुलिस की कार्यप्रणाली


जयपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर आज राजस्थान पुलिस के एक अनूठे रूप ने प्रदेश के युवाओं का दिल जीत लिया। पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा के निर्देशन में पूरे प्रदेश के थानों में जागरूकता कार्यक्रमों की कड़ी में जयपुर के पुलिस थाना माणक चौक में एक भव्य और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सरकारी विद्यालयों की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं, कॉलेज विद्यार्थियों और 18 से 25 वर्ष के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान युवाओं के लिए थाने के दरवाजे पूरी तरह खुले नजर आए। प्रतिभागियों को थाना भ्रमण कराया गया, जहाँ उन्होंने पहली बार यह देखा कि पुलिस कैसे काम करती है, कानून व्यवस्था का संधारण कैसे होता है और एक शिकायत दर्ज होने से लेकर जांच पूरी होने तक की प्रक्रिया क्या होती है।

एडीजीपी कम्युनिटी पुलिसिंग लता मनोज कुमार के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता मीना के कुशल नेतृत्व में आयोजित इस सत्र में तकनीक पर विशेष जोर दिया गया। युवाओं को राजकॉप सिटीजन ऐप की उपयोगिता समझाई गई। साथ ही महिला सुरक्षा और आपातकालीन स्थितियों के लिए जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से बताया गया। एसीपी पियूष और थानाधिकारी राकेश ने युवाओं के साथ सीधा संवाद किया। इस दौरान सीएलजी सदस्य भी मौजूद रहे। जिन्होंने युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन का मूल उद्देश्य युवाओं के मन से पुलिस का हौआ खत्म करना और पुलिस-जन सहभागिता को सुदृढ़ बनाना रहा, जिससे समाज में सुरक्षा की भावना और भी गहरी हो सके।

एएसपी मीना ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि युवाओं को कानून का सम्मान करने वाला जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हुआ। उपस्थित छात्राओं ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज पुलिस को करीब से जानने के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और अब वे स्वयं को समाज में अधिक सुरक्षित महसूस कर रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story