बाइक और डंपर की आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत
बीकानेर, 18 अप्रैल (हि.स.)। बाइक और डंपर की आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत हो गई। बाइक सवार युवक का सिर डंपर के नीचे आ गया। हादसे में बाइक सवार महिला सहित दो जने भी घायल हो गए। टक्कर श्रीगंगानगर रोड पर उरमूल डेयरी संयत्र के पास गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसे में मनोज (20) पुत्र किरताराम की मौके पर ही मौत हो गई। क्षत-विक्षत शव को जैसे-तैसे मॉच्यूरी में रखा गया।
हादसे में एक महिला चंद्रकला (24) और नैनाराम (20) घायल हो गए हैं। दोनों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचांया गया है। जहां इनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।