यूथ फेस्ट अभ्युदय द यूथ राइजेज में बॉलीवुड गायक नकाश अजीज के गानों पर झूम उठे युवा

यूथ फेस्ट अभ्युदय द यूथ राइजेज में बॉलीवुड गायक नकाश अजीज के गानों पर झूम उठे युवा
WhatsApp Channel Join Now
यूथ फेस्ट अभ्युदय द यूथ राइजेज में बॉलीवुड गायक नकाश अजीज के गानों पर झूम उठे युवा


जयपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट जयपुर के दो दिवसीय इंटरनेशनल नेशनल इंटरकॉलेजिएट यूथ फेस्ट अभ्युदय द यूथ राइजेज में मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक नकाश अजीज का कार्यक्रम था। मशहूर गायक नकाश अज़ीज़ ने अपने सुपरहिट गाने करंट लगा रे, फ़िकर नॉट, स्लो मोशन, नच मेरी जान की प्रस्तुति से समां बांध दिया।

उद्घाटन सत्र में मिस एलीट राजस्थान ईशा अग्रवाल और मिस एलीट राजस्थान उपविजेता नेहा शेखावत के साथ आरबीएस बिजनेस स्कूल यूएसए के सहायक डीन डॉ. डीट्रिच सचान्ज़ बतौर मेहमान के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम संयोजक डॉ. दानेश्वर शर्मा डीन स्टूडेंट्स अफेयर और कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. प्रभात पंकज ने अतिथियों को संस्था की कार्यप्रणाली से परिचित कराया। डॉ. प्रभात पंकज ने बताया कि 75 कॉलेजों के 1500 से अधिक छात्रों ने अभ्युदय में हिस्सा लिया। डॉ. दानेश्वर शर्मा ने सभी धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके बाद अभ्युदय'23 की धमाकेदार शुरुआत 'नुक्कड़ नाटक' से हुई, जिसमें विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर कटाक्ष किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story