कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत
जयपुर, 5 अक्टूबर (हि.स.)। बस्सी थाना इलाके में कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक के पिता की ओर से कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
हैड कांस्टेबल श्यामलाल ने बताया कि घाटी वाली ढाणी,भोग्यावाला बस्सी निवासी सुनील बैरवा अपनी बाइक से बैनाड़ा से अलूदा दौसा फार्म हाउस जा रहा था। इस दौरान झर बावड़ी के पास कार की टक्कर से युवक की मौके पर मौत हो गई। आरोपित कार चालक घटना के बाद कार लेकर मौके से भाग निकला। आरोपित कार चालक की तलाश कराई जा रही हैं। चिरंजीलाल बैरवा (50) निवासी घाटी वाली ढाणी,भोग्या वाला (बस्सी) ने मामला दर्ज करवाया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।