तिलोरा के निकट बाड़ी घाटी के जंगलों में युवक ने लगाई फांसी

WhatsApp Channel Join Now
तिलोरा के निकट बाड़ी घाटी के जंगलों में युवक ने लगाई फांसी


तिलोरा के निकट बाड़ी घाटी के जंगलों में युवक ने लगाई फांसी


अजमेर, 26 सितम्बर(हि.स)। पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम तिलोरा में स्थित बड़ी घाटी के जंगलों में गुरुवार काे एक युवक की पेड़ पर लटकी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर तलाशी ली तो युवक के जेब में से आधार कार्ड मिला । आधार कार्ड के आधार पर युवक की शिनाख्त हुई युवक का नाम रामचंद्र पुत्र उगमा राम उम्र 35 वर्ष मोरा मेड़ता निवासी बताया जाता है।

तिलोरा निवासी समाजसेवी राजू बन्ना ने बताया कि सुबह कुछ महिलाएं जानवर चराने जंगल में गई तो एक युवक पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ मिला जिसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को नीचे उतारा और तलाशी ली तो उसमें आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड के आधार पर युवक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दे दी तथा पुलिस ने युवक के शव को पुष्कर अस्पताल के चीरघर में रखवा कर मामले की जांच में जुट गई है ।

एएसआई गोपाल लाल ने बताया कि सुबह ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे तो बड़ी घाटी के जंगलों में एक पेड़ पर युवक फांसी लगाकर लटका हुआ था, जिसका शव पुष्कर अस्पताल के चीरघर में रखवा दिया है और परिजनों को सूचना दे दी है युवक ने फांसी क्यों लगाई किस कारण लगाई इसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। वही मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story