बेकाबू कार पलटने से युवक की मौत: हाइवे पर 3 बार हाई पलटी खाई, कार चला रहा साथी मौके से भागा

WhatsApp Channel Join Now
बेकाबू कार पलटने से युवक की मौत: हाइवे पर 3 बार हाई पलटी खाई, कार चला रहा साथी मौके से भागा


अजमेर, 7 नवम्बर(हि.स)। अजमेर जिले के नसीराबाद में नांदला मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार पलटने से एक युवक की मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचकर मृतक ग्राम खरवा, हाल ब्यावर निवासी भव्यराज उर्फ सुनील (21) संपत्तराज का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस हादसे को लेकर जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, मृतक भव्यराज अपने साथी के साथ कार में नसीराबाद की तरफ आ रहा था। इसी समय नांदला-नसीराबाद मार्ग पर तेज रफ्तार कार तेजी से पलट गई और दो-तीन पलटी खा गई। जिससे कार में सवार भव्यराज गंभीर रूप से घायल हो गया और कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घायल भव्यराज को स्थानीय राजकीय हॉस्पिटल लाया गया जहां उसे चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घाेषित कर दिया।

नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने ग्राम नांदला निवासी मिश्रीलाल पुत्र सुवालाल की रिपोर्ट पर अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस हादसे को लेकर जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story