ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, इयरफोन लगाकर पटरी के सहारे चल रहा था
बीकानेर, 5 मई (हि.स.)। जिले के नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के मुताबिक एक कोचिंग सेंटर की टी-शर्ट पहने युवक की ट्रेन से टकराकर मौत हो जाने की खबर के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। मृतक की पहचान तेजरासर निवासी मनोज जाखड़ के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह कानों में इयरफोन लगाकर पटरी के सहारे चल रहा था। ऐसे में ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और चपेट में आने से मौत हो गई। नापासर पुलिस ने मर्ग दर्ज मामले की जांच शुरू की है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।