निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट लगाते समय पांचवीं मंजिल से गिरे युवक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट लगाते समय पांचवीं मंजिल से गिरे युवक की मौत


जयपुर, 21 सितंबर (हि.स.)। मानसरोवर थाना इलाके में पांचवीं मंजिल से नीचे गिरने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट लगाने का काम कर रहा था। अचानक अनियंत्रित होकर ग्राउंड फ्लोर पर गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के भाई ने लापरवाही के चलते मौत का मामला दर्ज कराया है।

एएसआई मदन लाल ने बताया कि हादसे में उनियारा टोंक निवासी मोहम्मद साबिर (34) की मौत हो गई। जो पिछले तीन साल से हटवाड़ा सब्जी मंडी के पीछे सोडाला में रह रहा था। पुलिस जानकारी के अनुसार गुर्जर की थड़ी स्थित प्रेम नगर फर्स्ट की निर्माणाधीन बिल्डिंग में मोहम्मद साबिर अपने कारीगर कारीगर मोहम्मद सरदार खान के साथ लिफ्ट लगाने का काम कर रहा था। निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करते हुए लिफ्ट के पेड़े-रसियों को बांधते हुए पाचवीं मंजिल तक पहुंचे थे। इसी दौरान अनियंत्रित होकर मोहम्मद साबीर पांचवीं मंजिल से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरा। साथी कारीगर सरदार खान ने तुरंत गंभीर हालत में उसे मेट्रो मास हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाने में मृतक के भाई मोहम्मद शकील ने लिफ्ट का काम देने वाली कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि बिना सेफ्टी व संसाधन के अभाव के चलते कंपनी की लापरवाही के चलते भाई की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story