अब घर बैठे बुक कर सकते हैं जनरल और प्लेटफार्म टिकट

अब घर बैठे बुक कर सकते हैं जनरल और प्लेटफार्म टिकट
WhatsApp Channel Join Now
अब घर बैठे बुक कर सकते हैं जनरल और प्लेटफार्म टिकट


बीकानेर, 30 अप्रैल (हि.स.)। रेल यात्री अब यूटीएस ऑन मोबाइल एप से कहीं से भी ट्रेन की जनरल और प्लेटफार्म टिकट बुक कर सकते हैं। पहले पैसेंजर अपने मोबाइल लोकेशन के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों का ही अनरसर्वेड टिकट बुक करा सकते थे। हाल ही में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट बुकिंग की आउटर लिमिट ( जियो-फेंसिंग डिस्टेंस) हटाई है जिससे भारत के किसी भी स्टेशन का टिकट कहीं से भी बुक किया जा सकता है। हालांकि, जिओ फेंसिंग की इंटरनल बाउंड्री में कोई बदलाव नहीं किया गया है यानी लोग केवल स्टेशन के बाहर से ही टिकट बुक कर सकते हैं।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश कुमार जेवलिया ने बताया कि यूटीएस एप के जरिए सीजन टिकट भी पैसेंजर बुक कर सकते है। इसके लिए सीजन टिकट ऑप्शन चूज करने के बाद बुक एंड ट्रेवल पेपरलेस टिकट ऑप्शन चूज करें। आप मंथली, क्वार्टरली, हाफ इयरली और ईयरली टिकट बुक कर सकते हैं।

यूटीएस एप के जरिए प्लेटफार्म और अनरिजर्व टिकट बुक करने का ये है प्रोसेज

- प्लेटफार्म टिकट

*सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में यूपीएस ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करें

*यूटीएस एप में मोबाइल नंबर और नाम सहित अन्य डिटेल्स भरकर अकाउंट बनाएं

*अब मोबाइल नंबर और पासवर्ड या ओटीपी डालकर लॉगिन करें

*एप पर दिख रहे प्लेटफार्म टिकट ऑप्शन को सेलेक्ट करें

*आप पेपरलेस टिकट का ऑप्शन चूज करें

*स्टेशन का नाम और पैसेंजर की संख्या दर्ज करें और बुक टिकट पर टैप करें

*वॉलेट या अन्य पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करके पेमेंट करें

*पेमेंट होने के बाद आपकी टिकट दिखने लगेगी

अनरिजर्व ट्रैवल टिकट

*उपरोक्त प्रक्रियानुसार लॉगिन करने के बाद जर्नी ऑप्शन चूज करें

*पेपरलेस टिकट का ऑप्शन सेलेक्ट करें

*डिपार्चर स्टेशन और डेस्टिनेशन स्टेशन का नाम डालें

*अब गेट फेयर (किराया जाने) ऑप्शन पर टैब करें

*वॉलेट या अन्य पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करके पेमेंट करें

*पेमेंट होने के बाद आपकी टिकट दिखने लगेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story