अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जयपुर में होगा सामूहिक योग
जयपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) की तैयारियां शुरू हो गई है। योग दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में 67 दिन शेष हैं। जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर और योगाचार्य ढाकाराम ने सोमवार को जवाहर सर्किल के पत्रिका गेट पर योगोत्सव 2024 का दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में गलता पीठ से गुरु मां रजनी मिश्रा, योगपीस संस्थान के निदेशक योगी मनीष विजयवर्गीय, क्रीड़ा भारती के मेघ सिंह चौहान, संस्कृति युवा संस्थान के मुकेश मिश्रा, राष्ट्रीय अटल सेना के अध्यक्ष विष्णु जादौन, मैसेज एशिया इंटरनेशनल 2018 डॉ. अनुपमा सोनी, जयपुर योगा लीग के अभिनव जोशी, फिट योग के अरविंद सेजवान योगिनी, पुष्पलता आत्र्ये एवं प्रेम प्रकाश शर्मा मौजूद रहे
योगाचार्य ढाकाराम ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है और नियमित योग करने से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होने से उसका आंतरिक जगत रोशन होने के साथ बाहरी जगत में भी वह निखर जाता है। प्रधानमंत्री ने इसे वैश्विक रूप से मान्यता दिलाई है जो गौरव का विषय है हमारा प्रयास है कि भारत के प्राचीन योग को घर-घर मुस्कुराहट के साथ पहुंचाए।
योग निदेशक योगी मनीष विजयवर्गीय एवं कार्यक्रम संयोजक अरविंद सेजवान ने बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम महिला सशक्तिकरण पर भारत सरकार आयुष मंत्रालय के मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ योगा नई दिल्ली, योगापीस संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में इंडियन योगा एसोसिएशन राजस्थान, संस्कृति युवा संस्थान, एकम योगा, पूनम फाउंडेशन, अर्हम के सहयोग से आयोजित योगोत्सव में योगाचार्य ढाकाराम के निर्देशन में नगर निगम जयपुर ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर सहित जयपुर के हजारों योग प्रेमियों ने योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान के साथ हास्यासन भी किया तथा वैश्विक प्रार्थना शिवा शिवा पर योग प्रेमियों ने नृत्य भी किया।
कार्यक्रम सह संयोजिका अलका आत्र्ये ने बताया कि संस्थान के आचार्य विशाल, आचार्य सोनू, अशीष कोठारी, मां सीता,मन भावन एवं मां अनीता एवं योगी श्रवण ने अतिथियों का स्वागत हरियाले पौधे से किया। इस अवसर पर योग गुरु ढाकाराम एवं महापौर सौम्या गुर्जर ने आयोजन के सहयोगी संस्थान अर्हम के योगी आशीष कोठारी, प्रयास योगा रिट्रीट के योगी महेंद्र शर्मा, गऊ सार के संस्थापक संजय छाबड़ा, सनातन धर्म संस्कार फाऊंडेशन की संस्थापक योगिनी पूर्वी विजयवर्गीय, योगा द्वत इंस्टीट्यूट की डॉ. श्वेता त्रिपाठी, अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य महावीर सोनी, गायत्री परिवार के राम राय शर्मा, रघुवीर शरण शर्मा, शांति योग के योगी राजेश सैनी, राजस्थान स्वास्थ्य योग परिषद के योगाचार्य आनंद कृष्ण कोठारी, ब्रह्म ऋषि आश्रम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, क्योर योगा के योगी नानक सैनी, ऑल राजस्थान वैश्य एम्पलाई सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के सतीश चंद्र गुप्ता एवं पक्षी प्रेमी दीपक बैंदिल आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।