झालावाड़ में योग दिवस का हुआ आयोजन
झालावाड़, 21 जून(हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस स्वंय एवं समाज के लिए योग विषयक थीम के साथ मनाया गया। योग दिवस जिला स्तरीय कार्यक्रम विजयाराजे सिंधिया गवर्मेंट खेल स्टेडियम झालावाड में प्रात: 7 से 8 बजे तक आयोजित हुआ। योग के प्रति आमजन को प्रेरित करने के लिए जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ,एसपी ऋचा तोमर और जिला परिषद सीईओ शंभू दयाल मीणा ने भी योग प्राणायाम किया ।
झालावाड़ जिला नोडल अधिकारी आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डाॅ. श्याम सुन्दर जोशी ने बताया कि योग एवं प्राकृतिक चिकित्साधिकारी ने डाॅ धर्मराज के मार्गदर्शन में योग किया। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज प्रिंसीपल फूल सिंह गुर्जर ने बताया कि कॉलेज स्टाफ और स्टूडेंट ने भी योग प्राणायाम किया। यहां स्टूडेंट को योग के लाभ के बारे में भी बताया गया। खेल स्टेडियम में योग के के इस कार्यक्रम में नगरपरिषद सभापति संजय शुक्ला, हर्षवर्धन शर्मा, डीईओ हुकमचन्द मीना, हेमराज पारेता,सीएमएचओ डॉक्टर साजिद खान, मनरेगा एक्सईएन निमेष, पशुपालन विभाग अधिकारी टीए बंसोड़,डाॅ. इकबाल मोहम्मद पठान,संदीप निर्मल,पंतजलि योग प्रशिक्षक निर्मला सोमानी समेत आंगनवाड़ी शिक्षा विभाग और गवर्नमेंट कार्यालय के कार्मिक मौजूद रहे है।
हिन्दुस्थान समाचार/बलबहादुर/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।