अलवर के इंद्रा गांधी स्टेडियम में आमजन के साथ अधिकारियों और नेताओं ने किया योग
अलवर, 21जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिलेभर में अनेक जगह मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित हुआ।
जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम जिले के सभी उपखण्ड मुख्यालयों एवं सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी आयोजित हुआ। उन्होंने कहा कि मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य हेतु योग को जीवनशैली में अपनाया जाना बेहद आवश्यक है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, निगम मेयर घनश्याम गुर्जर सहित सभी विभाग के अधिकारी और आमजन मौजूद रहे।
इधर देहरादून स्थित नेशनल फॉरेस्ट अकादमी के पवेलियन ग्राउंड पर संस्थान से जुड़े लोगों के साथ केंद्रीय मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने योगा दिवस मनाया। इस अवसर ओर उन्होंने योग के फायदे बताये।
इधर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश अलवर हरेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर में योग, प्राणायाम और ध्यान किया गया।
आईसीएआई भवन सीए ब्रांच स्कीम नंबर 8 विस्तार में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में योग गुरु हिना गुप्ता, वरिष्ठ योग प्रशिक्षक,भारतीय योग संस्थान अलवर के निर्देशन में योग क्रियाएं की गई।
भारत विकास परिषद् अलवर द्वारा योग दिवस विवेकानंद स्मारक पर मनाया गया। जिसमें शाखा की वरिष्ठ सदस्य आशा मित्तल द्वारा योग के विभिन्न प्रकार जैसे ताड़ आसन, त्रिकोण आसन, कमरचक आसन, सूर्य नमस्कार, मडुक आसन, पवनमुक्तासन, प्रणायाम, अनुलोम- विलोम, कपाल भारती आदि सूक्ष्म योग के माध्यम से कैसे मन और शरीर को स्वास्थ्य रखा जा सके। साधकों ने योग से भरपूर लाभ प्राप्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया /ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।