कोणार्क आर्मी आरोग्य वेलनेस सेंटर मे योग केंद्र का शुभारम्भ
जोधपुर, 12 जुलाई (हि.स.)। कोणार्क आर्मी आरोग्य वेलनेस सेंटर मे योग केंद्र का शुभारम्भ लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, एवीएसएम दक्षिणी कमान के जीओसी-इन-सी एवं प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति कुलपति, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय की गरिमामयी उपस्थिति मे हुआ। कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रजापति ने जोधपुर सैन्य स्टेशन के वेटरन्स कॉम्प्लेक्स में स्थित आरोग्य वेलनेस सेंटर का दौरा किया। यह वेलनेस सेंटर सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को वैकल्पिक चिकित्सा और उपचार प्रदान करने के लिए विशेष रूप से बनाया गया है। सेंटर में पंचकर्म, प्राकृतिक चिकित्सा, होम्योपैथी, आयुर्वेद और योग जैसी चिकित्सा सेवाएं और उपचार उपलब्ध हैं, और यह अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों और बुनियादी ढांचे से सुसज्जित है।
जोधपुर स्थित डीएसआरआरएयू की टीम द्वारा आरोग्य वेलनेस सेंटर को डॉक्टरों, विशेषज्ञों, चिकित्सकों और फार्मासिस्टों का समर्थन प्राप्त है। इस अवसर पर, आर्मी कमांडर ने पारंपरिक चिकित्सा प्रथाओं के माध्यम से समग्र स्वास्थ्य प्रदान करने की इस पहल की प्रशंसा की और प्रोफेसर प्रजापति और उनकी टीम को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। योग साधना केंद्र के प्रभारी एवं योग नेचुरोपैथी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर चंद्रभान शर्मा,उप कुलसचिव डॉक्टर मनोज अदलखा एवं पंचकर्म विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ज्ञान प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।