वायुसेना स्टेशन के वायु योद्धाओं और परिवार के सदस्यों ने किया योगाभ्यास

वायुसेना स्टेशन के वायु योद्धाओं और परिवार के सदस्यों ने किया योगाभ्यास
WhatsApp Channel Join Now
वायुसेना स्टेशन के वायु योद्धाओं और परिवार के सदस्यों ने किया योगाभ्यास


बीकानेर, 21 जून (हि.स.)। वायु सेना स्टेशन बीकानेर और नाल में शुक्रवार को 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार स्टेशन के वायु योद्धाओं और उनके परिवार के सदस्यों ने योगाभ्यास किया। योग प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षित वायु योद्धाओं ने अपनी विशेषज्ञता के साथ सामान्य योग प्रोटोकॉल अनुक्रम का पालन करते हुए सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया।

बीकानेर में योग प्रशिक्षक तान्या और नाल में वारंट अधिकारी विजय प्रकाश त्रिपाठी ने योग अभ्यास के महत्व और स्वास्थ्य लाभों पर एक परिचयात्मक व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम में विभिन्न योगिक क्रियाएं, ध्यान अभ्यास, संकल्प, प्रार्थना, प्रदर्शन और स्टेशन कर्मियों द्वारा भागीदारी शामिल थी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story