राम महोत्सव के निमंत्रण के लिए गांव-गांव बांटेगे चावल पीले

राम महोत्सव के निमंत्रण के लिए गांव-गांव बांटेगे चावल पीले
WhatsApp Channel Join Now
राम महोत्सव के निमंत्रण के लिए गांव-गांव बांटेगे चावल पीले


जयपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। राम जन्मभूमि पर रामलला के भव्य मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संपूर्ण देश एवं दुनिया में राम महोत्सव मनाया जा रहा है। इस महोत्सव की पूर्व तैयारी के लिए विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय भारत माता मंदिर में बैठक संपन्न हुई। जिसमें बाइस जनवरी को होने राम महोत्सव के तहत देश और दुनिया में घर घर दीपक प्रज्वलित करके, झालर शंख नगाड़ा की ध्वनि के साथ, देश के प्रत्येक मंदिर में प्रातः ग्यारह बजे से एक बजे के मध्य गांव की चोपाल, मंदिरों, मठों, गुरुद्वारों अथवा किसी भी सार्वजनिक स्थान पर राम महोत्सव दीपोत्सव के रूप में मनाया जायेगा। साथ ही मंदिरों में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड एवम आरती करके दीनानाथ भगवान श्री राम की आरती करके राजस्थान के हजारों मंदिरों में राम महोत्सव मनाया जायेगा। अक्षत निर्माण योजना के अंतर्गत पीले चावल किए गए जो घर घर वितरण किए जायेंगे और इस क्रम में एक क्विंटल चावल पीले करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

विश्व हिंदू परिषद राजस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद एवं रामराज्य चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पीले चावल करके संपूर्ण राजस्थान में लगभग छत्तीस हजार गांवों तक चावल वितरण करके राम महोत्सव के लिए निमंत्रण दिया जायेगा। राजस्थान के प्रत्येक गांव-गांव और ढाणी-ढाणी में स्थित मंदिरों में बाइस जनवरी को राम महोत्सव मनाने के लिए आग्रह किया जायेगा। साथ ही साथ राम लला के मंदिर का पोस्टर, श्री राम का चित्र एवं मंदिर से संबंधित पत्रक भी वितरण किया जायेगा। इस क्रम में यह बैठक आहूत की गई एवं अलग अलग कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी दी गई ।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री अशोक डीडवानिया ने बताया कि अयोध्या में हो रही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और राम महोत्सव को राजस्थान में प्रत्येक गांव गांव अर्थात इकाई स्तर पर टेलीविजन अथवा एलईडी लगाकर शहरों ,कस्बों एवं गांव गांव तक अयोध्या जी में हो रही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव दिखाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे प्रत्येक देशवासी को अपने ही गांव में अयोध्या जी के कार्यक्रम में उपस्थिति का अहसास होगा। तत्पश्चात हर घर में दीप माला करके दीपोत्सव मनाया जाएगा ।

रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक सचिव जगदीश ए. पंचारिया ने बताया कि लगभग पांच हजार किलो अर्थात पचास क्विंटल चावल पीले किए जायेंगे तथा दो सौ पचास ग्राम की पीले चावल की एक पोटली हर एक गांव में पहुंचा कर राम महोत्सव का निमंत्रण दिया जायेगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम, क्षेत्रीय समरसता प्रमुख रामसिंह सैन, जयपुर प्रांत मंत्री अशोक डिडवानिया, संगठन मंत्री राधेश्याम, प्रांत संपर्क प्रमुख टोली की सदस्या आशा मिश्रा , जिला मंत्री विष्णु गुप्ता , जिला मातृ संयोजिका जयमाला सिंह , सेवानिवृत आरएएस के के शर्मा , रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक जगदीश ए. पंचारिया, राम ज्योति यात्रा संयोजक प्रीतेश माथुर, राष्ट्रीय समन्वयक तनया गडकरी , प्रांतीय टोली सदस्य विजया पारीक , चंद्रेश शर्मा, आशा शर्मा सहित कई कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story