प्रदेश में साल की शुरुआत मावठ के साथ संभव

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश में साल की शुरुआत मावठ के साथ संभव


जयपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। पहाड़ों से आ रही हवाएं अव प्रदेश के पारे को जमाने लगी है। प्रदेश के 25 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया, तो वही 7 शहरों का रात का पारा 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया। 2.1 डिग्री के साथ फतेहपुर की रात सबसे सर्द रही। चूरू, सीकर, झुंझुनूं और अलवर में तेज शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। कई शहरों में सुबह-सुबह ओस की बूंदें जम जा रही हैं। आगामी समय में एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में साल की शुरूआत बारिश से हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार फतेहपुर के अलावा करौली का न्यूनतम तापमान 2.4, सीकर का 3.5, पाली का 3.6, दौसा का 3.9, लूणकरणसर का 4.6 और वनस्थली का 4.9 डिग्री दर्ज किया गया। 28.5 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 12.2 डिग्री के साथ फलौदी की रात प्रदेश में सबसे गर्म रही। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक नए मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 31 दिसंबर-1 जनवरी को राज्य के बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के जिलों के कुछ भागों में हल्की बारिश होने की संभावना है। राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में जनवरी के प्रथम सप्ताह में घना कोहरा भी दर्ज होने की संभावना है। राज्य के अधिकांश भागों में आगामी तीन-चार दिन न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास दर्ज होने की संभावना है। रविवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा, राज्य के जयपुर संभाग में कहीं कहीं शीत लहर दर्ज की गई। जयपुर का शीतलहर का असर, पारा गिरा जयपुर में शीतलहर का असर देखने को मिला। सर्द हवाएं चलने से रात के पारे में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर के दिन के तापमान में 0.7 डिग्री की बढ़ोतरी तो वहीं रात के पारे में 1.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 24.8 और न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी समय में जयपुर के पारे में और गिरावट आने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story