पेट्रोल एवं डीजल के बढ़ते दामों के लिए केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियां जिम्मेदार : चतुर्वेदी
जयपुर, 18 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि देश में पेट्रोल एवं डीजल के बढ़ते दामों के लिए केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियां जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को मध्य प्रदेश में महंगा पेट्रोल नहीं दिखता, किन्तु पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के लिये राजस्थान सरकार पर तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यूपीए शासन के दौरान डीजल पर 3.56 रुपये तथा पेट्रोल 9.48 रुपये एक्साईज ड्यूटी लगती थी, क्रूड के दाम 140 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए थे, फिर भी आज की दर से पेट्रोल एवं डीजल दोनों ही काफी सस्ते थे, जबकि अन्तरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम भाजपा की केन्द्र सरकार के शासन के दौरान अत्यधिक कम रहे है, लेकिन केन्द्र सरकार ने एक्साइज ड्यटी के अलावा स्पेशल एक्साईज, एडिशनल एक्साइज व सेस लगाकर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की एवं 21 लाख करोड़ का मुनाफा केन्द्र सरकार को मिला।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में उज्ज्वला लाभार्थियों को राजस्थान सरकार ने 500 रुपये में गैस सिलैण्डर देकर अनूठी पहल की है, केन्द्र सरकार जवाब दे कि पूरे देश में गरीब परिवारों को 500 में सिलेण्डर क्यों नहीं दिया जा रहा है? उन्होंने कहा कि सर्वविदित है कि केन्द्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के लिये अन्तरराष्ट्रीय बाजार को जिम्मेदार ठहराती है जबकि चुनावों के वक्त इनके दामों को स्थिर रखा जाता है।
चतुर्वेदी ने कहा कि 75 प्रतिशत उज्जवला लाभार्थियों ने दूसरी दफा गैस सिलेण्डर महंगा होने के कारण नहीं भरवाया जबकि राजस्थान सरकार के प्रयासों के कारण अब गृहणियां सिलेण्डर का उपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ही नहीं बल्कि सभी पूर्ववर्ती सरकारों ने पेट्रोल-डीजल पर वेट लगाया है, यदि केन्द्र सरकार दाम कम करे तो उससे अधिक दामों में कमी राजस्थान में होती है। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय एक मात्र राजस्थान सरकार थी जिसने वेट कम किया था, किन्तु केन्द्र सरकार ने उस वक्त भी पेट्रोल-डीजल के दामों में स्पेशल एक्साइज लगाकर बढ़ोत्तरी की थी।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।