मां भारती की आराधना कर, शस्त्रों का किया पूजन
बीकानेर, 12 अक्टूबर (हि.स.)। संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, मातृ शक्ति सत्संग मंडली, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में विजय दशमी के दिन सिंधी समाज द्वारा सर्वप्रथम मां भारती की पूजा कर शस्त्रों का पूजन संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट धोबी तलाई में किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मानसिंह मामनानी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश रिझवानी, विशिष्ट अतिथि कांता हेमनानी, वर्षा लखानी, विजय ऐलानी व सुरेश केशवानी थे। मां भारती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कमला, देवी, पल्लवी व सिंधु सभा के गणेश सदारंगानी, प्रेम मामनानी व ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम वाधवानी ने किया। माला, पुष्प, मौली व तिलक से मां भारती का शस्त्रों का अभिषेक व पूजन दादी रूकमणी व रूकमणी नवानी ने किया। पुष्प अर्पित दादी कलावती, देवी नवानी, जिया वासवानी व पीताम्बर ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता टीकम पारवानी ने विजयादशमी के दिवस पर प्रत्येक हिन्दू परिवार को घर पर शस्त्र पूजने की बात कही।
केशव खत्री ने बताया कि मानव के लिये ज्ञानार्जन की दो विधाएं है शस्त्र व शास्त्र। इनमें से शस्त्र विधा प्रमुख है क्यों कि देश के सुरक्षित रहने पर ही शास्त्र की चर्चा की जा सकती है। नन्ही बालिका दर्शना, जिया व विशाखा ने भी अपनी उपस्थिति दी। आगन्तुकों का धन्यवाद अर्पित मंदिर के सेवादारी हरीश वलीरमानी ने किया। कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।