गीता गायत्री मंदिर मे 1100 सौ कन्याओं का पूजन

जयपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री मंदिर में शुक्रवार को 1100 कन्याओं-बटुकों का पूजन कर भोजन कराया गया। मंदिर महंत पं. राजकुमार चतुर्वेदी ने बताया कि सप्तमी तिथि को मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गई। गीता-गायत्री और वैष्णो देवी माता का पंचामृत से अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई गई। मातारानी को हलवे और चने का भोग लगाया गया। संत-महंतों के सान्निध्य में महाआरती कर 1100 सौ से अधिक कन्याओं और बटुकों की पूजा-अर्चना आशीर्वाद लिया। इस मौके पर संत समाज अध्यक्ष सियाराम दास जी महाराज, सुदर्शन दास महाराज, मेहंदीपुर बालाजी के प्रतिनिधि सुदीप तिवारी, परकोटा गणेश मंदिर के महंत अमित शर्मा, संयुक्त धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर शर्मा, श्याम प्राचीन मंदिर रामगंज के महंत लोकेश मिश्रा, समाजसेवी रवि नय्यर, पं. सुरेश मिश्रा, मुकेश शाह, एस पी यादव सहित अनेक गणमान्य लोग कन्या पूजन कार्यक्रम में पहुंचे।
सैंकड़ों बच्चों ने ग्रहण की प्रसादी:
अग्रवाल फार्म स्थित संतानेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वावधान में कन्या भोज का आयोजन किया गया। मंदिर पुजारी पं. दिनेश महाराज ने पूजा-अर्चना कर सैंकड़ों बालिकाओं और बालकों को श्रद्धापूर्वक भोजन कराया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने पंगत प्रसादी का आनंद लिया। इस दौरान दैवीय स्वरूप बालक बालिकाओं की प्रसन्नता देखते ही बन रही थी!
संतानेश्वर मंदिर समिति ने मुख्य अतिथि लाला राम, विशिष्ट अतिथि पार्षद अभय पुरोहित, पार्षद मनोज तेजवानी का स्वागत अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर पी. के. पारीक, लाल चंद गुप्ता, राधे लाल भारद्वाज, वी. डी. गुप्ता, धर्म चंद, हनुमान प्रसाद खंडेलवाल, नवीन गुधैनिया, अवधेश माथुर, प्रेम प्रकाश नाटाणी, राजेंद्र खुराना, राजेंद्र भोजक, पुरूषोत्तम पाटीदार, छोटू लाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश