आयुर्वेद विश्वविद्यालय में पर्वतासन का विश्व कीर्तिमान

WhatsApp Channel Join Now
आयुर्वेद विश्वविद्यालय में पर्वतासन का विश्व कीर्तिमान


जोधपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) गोविंद सहाय शुक्ल की उपस्थिति में पर्वतासन का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया। इस उपलब्धि के माध्यम से विश्वविद्यालय ने युवाओं को योग, अनुशासन एवं स्वस्थ जीवनशैली के प्रति प्रेरित करने का सशक्त संदेश दिया।

कार्यक्रम के समन्वयक एवं यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ नेचुरोपैथी के प्राचार्य डॉ. चंद्रभान शर्मा ने बताया कि कुलगुरु के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं को जागरूक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से इस सामूहिक पर्वतासन विश्व कीर्तिमान का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में विश्वविद्यालय के आयुर्वेद, योग एवं नेचुरोपैथी, होम्योपैथी एवं आयुर्वेद बी.एस.सी.नर्सिंग संकाय के लगभग हजार छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। यह विश्व कीर्तिमान योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, योग गुरु राकेश भारद्वाज की वल्र्ड रिकॉर्ड स्कीम की पूर्ण गाइडलाइंस का पालन करते हुए सफलतापूर्वक स्थापित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story