विश्व जनसंख्या दिवस: दो चरणों में चलेगा विशेष अभियान

WhatsApp Channel Join Now
विश्व जनसंख्या दिवस: दो चरणों में चलेगा विशेष अभियान


जयपुर, 26 जून (हि.स.)। सीमित परिवार के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने एवं जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर द्वितीय की ओर से विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में दो चरणों में विशेष अभियान की शुरुआत की गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि यह अभियान सीमित परिवार तथा बच्चों में उचित अंतराल बनाए रखने की महत्ता को रेखांकित करता है। इसमें जिला एवं ब्लॉक स्तर पर व्यापक आई ई सी गतिविधियां संचालित की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि इस दो चरणीय अभियान के माध्यम से योग्य दंपतियों को प्रेरित कर परिवार नियोजन साधनों को अपनाने का प्रोत्साहित किया जाएगा। जिससे एक स्वस्थ, सशक्त एवं विकसित समाज की दिशा में ठोस कदम उठाया जा सके।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. सौरभ आर्य ने बताया कि मोबिलाइजेशन पखवाड़ा (27 जून - 10 जुलाई) की अवधि में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में योग्य दंपतियों से संपर्क कर उन्हें सीमित परिवार के लाभ, गर्भधारण में अंतराल के महत्व, अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन, परिवार कल्याण सेवाओं तथा पुरुषों की सक्रिय सहभागिता के विषय में जागरूक करेंगी। इसके बाद सेवा प्रदाय पखवाड़ा (11 जुलाई - 24 जुलाई) में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर परिवार विकास मेलों का आयोजन किया जाएगा। मेलों में परिवार नियोजन साधनों की जानकारी, प्रदर्शन एवं परामर्श सेवाएं दी जाएंगी। साथ ही, महिला एवं पुरुष नसबंदी शिविरों का आयोजन चिकित्सा टीमों के माध्यम से किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story