वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे: चिकित्सा संस्थानों पर आमजन को बताया मौखिक स्वास्थ्य का महत्व
जयपुर, 20 मार्च (हि.स.)। मौखिक स्वास्थ्य के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए प्रतिवर्ष बीस मार्च को वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे मनाया जाता है। इस वर्ष वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे, ए हैप्पी माउथ इज ए हैप्पी बॉडी थीम पर आयोजित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे पर जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें चिकित्सा संस्थानों पर आमजन को मौखिक स्वास्थ्य के महत्व को बताया गया और साथ ही मौखिक स्वास्थ्य की जांच कर उपचार दिया गया।
उन्होंने बताया कि अपने मौखिक स्वास्थ्य की देखभाल कर हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। इसके लिए कम चीनी वाले आहार को प्राथमिकता देनी चाहिए। साथ ही धूम्रपान से निषेध और शराब का सेवन सीमित करें। इसके अलावा वर्ष में एक बार डेंटिस्ट को अवश्य दिखाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।