विश्व विरासत दिवस शहर के संग्रहालयों और स्मारकों में सैलानियों की उमड़ी भीड़

WhatsApp Channel Join Now
विश्व विरासत दिवस शहर के संग्रहालयों और स्मारकों में सैलानियों की उमड़ी भीड़


जयपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। विश्व विरासत दिवस पर शहर के संग्रहालयों और स्मारकों में सैलानियों की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का राजस्थानी परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं राजस्थानी लोक रंगों के बीच पर्यटकों ने संग्रहालयों व स्मारकों को निहारा। इस दौरान धरोहर की सुरक्षा व स्वच्छता व संदेश दिया गया। पर्यटकों को विश्व धरोहर दिवस के मौके पर फ्री में एंट्री दी गई। इसके साथ ही पर्यटकों लिए रंगोली बनाई।

राजधानी के जंतर—मंतर, अल्बर्ट हॉल, हवा महल, आमेर महल, नाहरगढ़ आदि पर्यटन स्थलों पर सुबह से ही पर्यटकों का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही लोक कलाकारों ने राजस्थानी लोकरंग की प्रस्तुति दी। शहनाई वादन के साथ कालबेलियाई लोकनृत्य भी देखने को मिला।

आमेर महल में सुबह से ही पर्यटकों का स्वागत किया गया। यहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से 'धरोहर ही हमारी पहचान है इसे साफ व सुरक्षित रखने' का संदेश दिया गया।

एसबीएस संस्था की ओर से विरासत पर एक पहल स्वच्छता के लिए नुक्कड़ नाटक के जरिए पर्यटकों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। स्मारक के द्वितीय चौक पर सेल्फी पॉइंट रखा गया। यह सेल्फी पॉइंट टूरिस्ट के बीच आकर्षण का केंद्र रहा है। गर्मी को ध्यान में रखते हे वृक्षों पर पक्षियों के लिए स्टाफ की परिंडे लगाए गए।

वहीं विश्व धरोहर दिवस के मौके पर जंतर मंतर, समेत राजधानी के अन्य मॉन्यूमेंट्स पर टूरिस्ट को फ्री में एंट्री दी गई। इसके कारण बड़ी संख्या में पर्यटकों का आना जारी रहा है। इस मौके पर अल्बर्ट हॉल पर शाम से अलगोजा वादन का कार्यक्रम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story