वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट बीस दिसम्बर से : जयपुर बनेगा हेल्थ और हैप्पीनेस का हब
जयपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट 2025 अपने 5वें संस्करण के साथ सेहत और पॉजिटिव लाइफस्टाइल की नई ऊर्जा लेकर लौट रहा है। 20 और 21 दिसंबर को आयोजित होने वाला यह फेस्ट वेलनेस को महज़ एक ट्रेंड नहीं,बल्कि बेहतर जीवन की जरूरत के रूप में सामने रखता है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (आईआईईएमआर) और संस्कृति युवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह आयोजन आज देश के प्रमुख हेल्थ एंड वेलनेस प्लेटफॉर्म्स में अपनी मजबूत पहचान बना चुका है। इस मंच पर देश-विदेश के एक्सपर्ट्स, हेल्थ इनोवेटर्स, फिटनेस लीडर्स और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स एक साथ आकर लोगों को ‘मन, शरीर और आत्मा’ के संतुलन की दिशा में प्रेरित करेंगे। अपने पांचवें संस्करण में यह वेलनेस फेस्ट पहले से कहीं ज़्यादा इंटरएक्टिव,इंस्पायरिंग और यादगार अनुभव देने वाला साबित होगा।
दो दिवसीय फेस्ट की शुरुआत होटल क्लार्क्स आमेर में उद्घाटन सत्र के साथ होगी। इसके बाद योग, आध्यात्मिक सेशन्स, चेस ओपन, स्पिरिचुअल हेल्थ कॉन्क्लेव और फिटनेस से जुड़े कई दिलचस्प कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। साथ ही अमोदिनी फिल्म फेस्टिवल के तहत परिक्रमा, जगन और द प्रेग्नेंट विडो जैसी अलग-अलग भाषाओं की वेलनेस आधारित फिल्मों की खास स्क्रीनिंग भी होगी।
पहले दिन वेलनेस ओएसिस में हेल्थ और वेलनेस पर बनी फिल्मों के साथ-साथ फिल्ममेकर्स और कलाकारों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। मानसिक स्वास्थ्य, करियर गाइडेंस, आध्यात्मिक हीलिंग और पॉजिटिव माइंडसेट जैसे विषयों पर एक्सपर्ट टॉक्स खास आकर्षण रहेंगे। शाम को ‘नियोन फिटनेस पार्टी’ और म्यूज़िकल गाला नाइट के साथ दिन का समापन होगा।
दूसरे दिन की शुरुआत मेगा फिटनेस बूट कैंप,राइज़ एंड रेव कॉफी फेस्ट और मेडिटेशन सेशन्स से होगी। इस दिन हिप्नोथैरेपी, साउंड हीलिंग, माइंडफुलनेस, खुशी और लाइफ बैलेंस जैसे टॉपिक्स पर इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स के साथ इंटरेक्टिव सेशन्स होंगे। साथ ही हेल्थ स्टार्टअप और नए आइडियाज़ को बढ़ावा देने के लिए ‘पल्स पिच – एनईपी और स्टार्टअप रेवोल्यूशन’ जैसे स्पेशल सेशन्स भी आयोजित किए जाएंगे।
दूसरे दिन भी वेलनेस फिल्मों की स्क्रीनिंग, हेल्थ एक्सपर्ट टॉक्स और न्यूट्रिशन व प्रिवेंटिव हेल्थकेयर से जुड़े सेशन्स चलते रहेंगे। शाम 'राहगीर' के लाइव कॉन्सर्ट और वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस अवॉर्ड्स के साथ सजेगी। कार्यक्रम का समापन रॉक सत्संग के बाद गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के साथ ऑनलाइन मेडिटेशन सेशन के साथ होगा।
फेस्ट के को-फाउंडर्स मुकेश मिश्रा और नरिष्यंत शर्मा के अनुसार, वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट 2025 सीखने, महसूस करने और अपनाने का मंच है। यहां वेलनेस फ़िल्म शोकेस, फिटनेस बूट कैंप और ‘हील विद म्यूज़िक’ जैसे अनुभव लोगों को सिर्फ़ मोटिवेट नहीं करेंगे, बल्कि ज़िंदगी में रियल और पॉजिटिव चेंज लाने में मदद करेंगे।
इस साल फेस्ट में जॉय सेनगुप्ता, जया भट्टाचार्य और एन रघुरामन जैसे पॉपुलर चेहरों के साथ 9 देशों से आए स्पीकर्स हिस्सा लेंगे, जो इसे इंटरनेशनल फ्लेवर देंगे। एक और बड़ी खासियत यह है कि रोटरी क्लब जयपुर के सदस्यों के साथ मिलकर फेस्ट के दौरान बीएलएस (बेसिक लाइफ सपोर्ट) ट्रेनिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का भी प्रयास किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

