ध्वजारोहण व रंगारंग कार्यक्रमों के साथ विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले का शुभारंभ
अजमेर, 18 नवंबर (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले का शनिवार को प्रशासनिक स्तर पर ध्वजारोहण व रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरूआत हुई। मेला मैदान में सुबह नगाड़ा वादन के बीच तिरंगा लहराया गया। मेला मैदान में इस बार नवाचार करते हुए बग्गी पर संभागीय आयुक्त सीआर मीणा और जिला कलेक्टर भारती श्रीवास्तव मेला मैदान में पहुंचे। पंडित कैलाश नाथ दाधीच के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ झंडारोहण किया गया। इस दौरान सैंकड़ों स्कूली छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। शुभारंभ के अवसर पर मेला मैदान में काफी विदेशी पर्यटक मौजूद रहे। नगाड़ा वादक की थाप पर विदेशी पर्यटक झूम उठे। शाम को पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर भव्य दीपदान किया जाएगा।
पशु मेला अधिकारी डाॅ नवीन परिहार ने बताया कि शनिवार को संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने राष्ट्रगान के साथ मेला मैदान में तिरंगा फहराकर मेले का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला कलक्टर डाॅ भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, मेला मजिस्ट्रेट तारामती वैष्णव, एसडीएम सुखाराम पिंडेल समेत अनेक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मेले के शुभारंभ पर अंतरराष्ट्रीय नगाड़ा वादक नाथूलाल सोलंकी ने अपने सहयोगी देशी-विदेशी कलाकारों की टीम के साथ नगाड़ा वादन की शानदार प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। विभिन्न स्कूलों की करीब दो सौ छात्राएं राजस्थानी गीत पर लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी। इसी के साथ ही मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद समेत विभिन्न पशु प्रतियोगिताओं की धूम भी शुरू हो गई। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए है। अजमेर समेत संभाग के विभिन्न थानों से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता पहुंच गया है।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला शुक्रवार से झंडारोहण के साथ शुभारंभ हो गया। शुभारंभ के अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सभी का दिल जीत लिया। अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पुष्कर मेले के शुभारंभ के अवसर पर पर्यावरण बचाने के संदेश को लेकर मेला मैदान में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर चक दे इंडिया फुटबॉल मैच देसी और विदेशी खिलाड़ियों के बीच में खेला गया, जिसमें दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। आखिरकार एक बार फिर देसी खिलाड़ियों ने बाजी मारते हुए विदेशी खिलाड़ियों को 5-1 से हरा दिया। मेले के शुभारंभ पर मेला मैदान में रंगोली व मांडना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 10 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भिनाय, द्वितीय स्थान अजमेर ग्रामीण व तृतीय स्थान किशनगढ़ ग्रामीण ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाली टीमों को एसडीएम सुखाराम पिंडेल व सीडीपीओ नीतू शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मेले के शुभारंभ के उपलक्ष्य में शनिवार की शाम नगर पालिका की ओर से सरोवर के 52 घाटों पर दीपदान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पुष्कर सरोवर के सभी घाटों पर 51 सौ दीपकों से दीपदान किया जायेगा। मुख्य घाटों पर स्कूली छात्राएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि आकर्षक रंगोलियां सजाएगी। पालिका के ईओ डाॅ बीएल मीणा ने बताया कि दीपदान व रंगोली के लिए सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं को अलग-अलग घाट आवंटित किए गए है। घाटों पर दीपदान व आकर्षक रंगोलियां सजाकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।
मेले में अलग अलग प्रजातियों के बहुमूल्य घोड़े आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। जिन्हें देखने व उनके फोटो लेने के लिए देशी के विदेशी पर्यटकों में भी होड़ मची हुई है। मेले में मुख्य रूप से 72 इंच लंबाई के पर्वत व 70 इंच लंबाई के बुर्ज खलीफा नामक अश्व सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहे है। हरियाणा के अरविंदर मोरड़ी ताऊ पुष्कर मेले में पहली बार बुर्ज खलीफा नामक अपने 70 इंच लंबाई के हट्टे कट्टे काले रंग के घोड़े को लेकर पहुंचे है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने घोड़े को नाम दुबई की सबसे लंबी बिल्डिंग बुर्ज खलीफा के नाम पर रखा है क्योंकि उनका घोड़ा भी 70 इंच लंबाई का बलशाली मारवाड़ी नस्ल का है।
पुष्कर के रेतीले धोरों में पशुओं की मंडी सज कर तैयार हो गई है। मंडी में पशु पालक व व्यापारी जानवरों की खरीद-फरोख्त कर रहे है। अब तक मेले में ऊंट व अश्व प्रजाति के साढ़े पांच हजार पशु पहुंच गए है तथा इनकी आवक अभी भी जारी है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक व मेला अधिकारी डाॅ नवीन परिहार ने बताया कि मेले में शुक्रवार शाम तक 5 हजार 434 पशुओं की आवक हुई है। पांचवें नेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल का आगाज शनिवार को पुष्कर मेले के झंडारोहण के साथ हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।