विश्वप्रसिद्ध बीकानेरी रसगुल्ला अब मालगाड़ी से पहुंचेगा पूर्वोत्तर भारत

WhatsApp Channel Join Now
विश्वप्रसिद्ध बीकानेरी रसगुल्ला अब मालगाड़ी से पहुंचेगा पूर्वोत्तर भारत


बीकानेर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा प्रथम बार मालगाड़ी से बीकानेर से दीमापुर ( नागालैंड ) के लिए रसगुल्ले का लदान लालगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से किया गया।

रेलवे के सीनियर डीसीएम महेश कुमार जेवलिया के अनुसार बीकानेर से 'रसरसना' एवं 'भीखाराम चांदमल' ब्रांड का कुल 60 टन रसगुल्ला रेलवे वैगन से 2538 किमी की दूरी तय कर सडक मार्ग की तुलना में काफी किफायती मालभाड़े के साथ पहुंचकर बीकानेर से रसगुल्ले के निर्गत व्यापार के नये आयाम स्थापित करेगा। बीकानेर मंडल बीकानेर से पूर्वोत्तर, पूर्वी भारत एवं दक्षिण भारत के लिए लिए मालगाड़ी में रसगुल्ले, नमकीन- भुजिया, पापड, दालों एवं अन्य उत्पादों के किफायती परिवहन हेतु नियमित अन्तराल पर पिसमील लदान (एक- एक वैगन) की विशेष योजना पर काम कर रहा है। इससे बीकानेर के व्यापारियों को बहुत अधिक सहूलियत होगी तथा वह अपना माल देश के कोने-कोने पर पहुंचा सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

Share this story