भारतीय प्राणि सर्वेक्षण द्वारा 10 दिवसीय पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भारतीय प्राणि सर्वेक्षण द्वारा 10 दिवसीय पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
भारतीय प्राणि सर्वेक्षण द्वारा 10 दिवसीय पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


भारतीय प्राणि सर्वेक्षण द्वारा 10 दिवसीय पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


भारतीय प्राणि सर्वेक्षण द्वारा 10 दिवसीय पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


जोधपुर, 6 जून (हि.स.)। भारतीय प्राणि सर्वेक्षण, मरू प्रादेशिक केन्द्र, जोधपुर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 27 मई से 05 जून तक 10 दिवसीय व्यापक समारोह मनाया गया। इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता बढाना, सतत् जीवन पद्धतियों को बढावा देना और विशेषकर छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों में शामिल करना था।

इस कार्यक्रम के आयोजन सचिव जितेन्द्र कुमार ने बताया कि समारोह की 10 दिवसीय कार्यक्रम श्रृखंला में इस विश्व पर्यावरण दिवस की थीम-''भूमि पुनर्स्थापन, मरूस्थलीकरण एवं सूखा प्रत्यास्थता'' पर छात्र-छात्राओं के लिए निबंध लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिताओं के साथ वृक्षारोपण एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस 10 दिवसीय व्यापक समारोह का शुभारंभ 27 मई, को कार्यालय परिसर में प्रभारी अधिकारी डॉ. इन्दु शर्मा द्वारा पौधारोपण एवं कार्यालय के सभी वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों को पौधा वितरण कर किया गया। कार्यक्रम का समापन समारोह विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून, 2024 के अवसर पर कार्यालय परिसर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथी भारतीय प्राणि सर्वेक्षण के सेवानिवृत वैज्ञानिक एवं पर्यावरणविद् डॉ. एन. एस. राठौड के द्वारा पौधारोपण से प्रारंभ हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं इस कार्यालय के प्रभारी अधिकारी ने उक्त प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए। डॉ. राठौड ने पीपीटी के माध्यम से समारोह में आए विद्यार्थियों एवं स्टाफ को मरूस्थलीकरण रोकथाम और पर्यावरण संरक्षण के बारे में अवगत कराया।

डॉ. इन्दु शर्मा ने सूखा प्रत्यास्थता, पर्यावरण अनुकुल जीवनशैली अपनाने और वृक्षारोपण के महत्व पर संबोधन दिया। कार्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर. बानो ने भूमि पुनर्स्थापन एवं वर्तमान परिदृश्य में पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला एवं डॉ. आर. एच. रैना ने जलवायु परिवर्तन रोकथाम के बारे में श्रोताओं का ज्ञानवर्धन किया।

मंच संचालन आकृति एवं धन्यवाद ज्ञापन विनोद कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/इंदु/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story