नव संशोधित कानून पर राजस्थान पुलिस अकादमी में हुई एक दिवसीय कार्यशाला
जयपुर, 4 मई (हि.स.)। नव संशोधित कानूनों पर राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर के सभागार में शनिवार को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें नव संशोधित आपराधिक कानून के बारे में विस्तार से चर्चा कर बदलावों के बारे में प्रकाश डाला गया। यह कार्यशाला पुलिस कमिश्नरेट एवं सीडीटीआई जयपुर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई थी।
इस एक दिवसीय कार्यशाला के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईपीएस एवं सीबीआई के पूर्व स्पेशल निदेशक डॉ डीसी जैन ने नए अधिनियमित आपराधिक अधिनियमों के साथ-साथ नए शुरू किए गए प्रावधानों और धाराओं में बदलावों के बारे में संक्षेप में प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट निशीथ दीक्षित ने नए अपराधिक कानूनों में बुनियादी तकनीकी बदलावों के बारे में जानकारी दी।
केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान (सीडीटीआई) के निदेशक डॉ अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि कार्यशाला में नव संशोधित व अधिनियमित प्रमुख आपराधिक अधिनियम (बीएनएस, बीएनएसएस एवं बीएसए पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमे पुलिस कमिश्नर जयपुर बीजू जार्ज जोसेफ, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात प्रीति चंद्रा एवं राजस्थान पुलिस के कई अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
हिंदुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।