लघु उद्योग भारती महिला इकाई की डिजिटल मार्केटिंग पर वर्कशॉप 25 मई को
अजमेर, 21 मई(हि.स.)। लघु उद्योग भारती महिला इकाई, अजमेर की ओर से जिले की महिला उद्यमियों के लिए डिजिटल मार्केटिंग पर शनिवार, 25 मई को शाम 4 बजे अग्रसेन चौराहा स्थित वेगा मॉल पर वर्कशॉप आयोजित होगी।
लघु उद्योग भारती महिला इकाई, अजमेर की अध्यक्ष दिव्या सोमानी ने बताया कि इस वर्कशॉप में प्रवेश निशुल्क रखा गया है। वर्कशॉप का उद्देश्य उद्यमी महिलाओं में डिजिटल मार्केटिंग की नई तकनीकी समझ विकसित करना तथा उनके उत्पाद के व्यापक प्रसार में डिजिटल माध्यमों को अधिकाधिक उपयोग सुनिश्चित करना है।
लघु उद्योग भारती की महिला इकाई सचिव अंकिता कुमावत ने बताया कि वर्कशॉप में उद्यमी महिलाओं को प्रियंका विजय और अनुष्का शर्मा डिजिटल मार्केटिंग पर जानकारी साझा करेंगी। वर्कशॉप में महिला इकाई की संरक्षक मृदुला मित्तल सहित सभी सदस्य उपस्थित रहेंगी। मित्तल ने जिले की उद्यमी महिलाओं से स्वयं और उनसे जुड़ी अन्य महिलाओं को वर्कशॉप का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
कोषाध्यक्ष शिल्पी जैन बताया कि वर्कशॉप के लिए गूगल फॉर्म भरे जाने शुरू हो गए हैं। महिला उद्यमी जिनका पहले से ही उद्योग संचालित है अथवा वे महिलाएं जो निकट भविष्य में अपना स्वयं का कोई बिजनेस शुरू करने की इच्छुक हैं या ऐसी महिलाएं जिनका कोई बिजनेस पहले से चल रहा है और वे अपने बिजनेस को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से और अधिक व्यापक व सशक्त बनाना चाहती हैं वे इस वर्कशॉप का भरपूर लाभ उठा सकती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।