कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी निभाएं : चतुर्वेदी
झुंझुनू, 22 फ़रवरी (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी को लेकर झुंझुनू में भाजपा लोकसभा प्रबंधन समिति एवं कोर कमेटी बैठक हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पिछले चुनाव की तुलना में 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने का लक्ष्य तय करे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के हर मंडल के बूथ स्तर तक बूथ समिति, पन्ना प्रमुख एवं पेज प्रमुख की नियुक्तियां संपूर्ण करने सहित नव मतदाता अभियान, केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी हर लाभार्थी तक पहुंचने, शक्ति वंदन कार्यक्रम से महिलाओं को जोड़ने और प्रभावशाली व्यक्तियों को पार्टी में शामिल करने की बात कही।
इस दौरान लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी जितेंद्र शर्मा, लोकसभा चुनाव संयोजक डॉक्टर दशरथ सिंह शेखावत, सांसद नरेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष पवन मावंड़िया, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, विधायक धर्मपाल गुर्जर, जिला प्रभारी केडी बाबर, पूर्व विधायक सुभाष पूनिया, उप जिला प्रमुख सतवीर गुर्जर, झुंझुनू से प्रत्याशी रहे निशित बबलू चौधरी, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनवारी लाल सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, लोकसभा विस्थारक अंकुर महेश्वरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।