ईडी कार्रवाई को लेकर प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा, राजनीतिक हथकंडा बताया

WhatsApp Channel Join Now
ईडी कार्रवाई को लेकर प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा, राजनीतिक हथकंडा बताया


जोधपुर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से आज प्रदेश की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटसरा और सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत पर कार्रवाई की गई। इस बात को लेकर प्रदेश भर के कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं में गुस्सा फूटने के साथ इसे राजनीति से प्रेरित बताया। कुछेक स्थानों पर प्रधानमंत्री के नाम का पुतला भी फूंका गया। प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।

ईडी की तरफ से सम्मन मिलने के बाद आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि मामला 12 साल पहले भी सामने आया था, जब भी ईडी ने पूछताछ की थी, अब फिर से करेगी। इसके लिए वे फिर से कल जवाब देने जाएंगे। चुनाव आने पर ही सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग किया जाता है जोकि केंद्र की गलत सोच को दर्शाता है।

शहर विधायक मनीषा पंवार ने ईडी की तरफ से की गई कार्रवाई को हथकंडा बताया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के खिलाफ जुबानी हमला भी बोला। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को सम्मन दिए जाने एवं प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर की गई कार्रवाई को लेकर निंदा की।

वहीं कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष नरेश जोशी ने इस बारे में कहा कि केंद्र सरकार ने एक बार फिर से सरकारी एजेंसियोंं का दुरूपयोग करते हुए प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासर एवं वैभव गहलोत को समन दिया गया है जोकि उनकी ओछी मानसिकता का सूचक है। पूर्व में भी मुख्यमंत्री गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत पर ईडी द्वारा कार्रवाई करवाई गई मगर कुछ हाथ नहीं लगा। अब मुख्यमंत्री के बेटे वैभव को समन दिया गया है जोकि राजनीतिक हथकंडा है। ईडी की तरफ से राजस्थान में यह 34वीं बार कार्रवाई की गई है, मगर उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा है।

इधर शहर में एनएसयूआई ने भी विरोध जताया। एनएसयूआई ने इस कार्यवाही के खिलाफ न्यू कैंपस के प्रवेश द्वार के बाहर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।

दरअसल राजस्थान में हुए पेपर लीक के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर छापेमारी की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को भी ईडी ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट केस में समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। इस कार्रवाई के खिलाफ जोधपुर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने इस कार्यवाही को चुनावी दांवपेच बताते हुए न्यू कैंपस के मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और उनके खिलाफ नारेबाजी की।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story