मिट्टी ढहने से बीस फीट नीचे दबा मजदूर

WhatsApp Channel Join Now
मिट्टी ढहने से बीस फीट नीचे दबा मजदूर


मिट्टी ढहने से बीस फीट नीचे दबा मजदूर


जयपुर, 29 अगस्त (हि.स.)। करणी विहार थाना इलाके में गुरुवार दोपहर मिट्टी ढहने से एक मजदूर बीस फीट गहरे गड्ढे में दब गया। मजदूर वाटर हार्वेस्टिंग के लिए गड्ढा खोदकर पाइप डालने का काम कर रहा था। करणी विहार थाना पुलिस ने एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। राहत काम में जुटी टीमें जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाकर मजदूर को निकालने का प्रयास कर रही हैं।

एसीपी वैशाली नगर आलोक गौतम ने बताया कि हादसा गुरुवार दोपहर रंगोली गार्डन के पास हुआ। एक अपार्टमेंट के बाहर वाटर हार्वेस्टिंग के लिए लाइन डाली जा रहा है। कालवाड़ रोड निवासी बीरवल (23) गड्ढा खोदकर पाइप डालने का काम कर रहा था। करीब बीस फीट गहरे गड्ढे में उतरकर पाइप डालते समय अचानक मिट्टी ढहने से वह दब गया। अचानक तेज आवाज सुनकर लोगों ने अनहोनी की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। करणी विहार थाना पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची। टीमों की ओर से जेसीबी बुला कर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाकर दबे मजदूर को निकालने में टीमें जुटी हुई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story