रामगढ़ तहसीलदार के ऊपर गिरी ऑफिस में लगी 100 साल पुरानी लकड़ी की गाटर, घायल
अलवर, 08 मई(हि.स.)। लापरवाही का नतीजा आमजन ही नहीं कभी कभी अधिकारियों को भी भरी पड़ जाता है। यह कहावत आज रामगढ़ में चरितार्थ हो गई। रामगढ़ तहसीलदार के ऑफिस में छत पर लगी लकड़ी की गाटर अचानक धर धरा कर गिर गई। इस तहसीलदार अन्य दो अधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा कर रहे थे। हालंकि इस घटना में तहसीलदार को सिर में चोट आई है। बाकी दो लोग बच गए। घटना के बाद से कार्यालय में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कर्मचारी तहसीलदार को अस्पताल लेकर पहुंचे। वहा से उन्हें अलवर रेफर कर दिया गया। फिलहाल अलवर हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा है।
घायल हुए तहसीलदार उमेश चंद शर्मा ने बताया कि वो ऑफिस में नायब तहसीलदार खेमचंद सैनी, एलडीसी ललित कुमार के साथ आज जिला कलेक्टर के साथ होने वाली वीसी की चर्चा कर रहे थे। तभी अचानक छत में लगी लकड़ी की गाटर नीचे आकर गिर गई। गाटर में लगा पंखा उनके सर पर गिरा। जिससे सर में चोट लग गई। गनीमत यह रही की दोनों लकड़ी की गाटर मेरे दोनों तरफ गिरने से मैं बीच में रह गया। जिस कारण गंभीर चोट नहीं लगी वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग के जर्जर होने की शिकायत उच्च अधिकारियों को भेज रखी है, लेकिन आज अचानक हादसा हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया /ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।