बूथ जीता मतदान जीता केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने दिया जीत का मंत्र
बीकानेर, 24 नवंबर (हि.स.)। मतदान से पूर्व सभी प्रत्याशी जीत के लिये अपनी जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। इसको लेकर बीकानेर पूर्व के कार्यालय में आज मंडलों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा बूथ जीता मतदान जीता कि सभी मतदान दिवस वाले दिन सतर्क रहकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि बूथ मजबूत होगा तो निश्चित तौर पर हम जीत हासिल कर पाएंगे। इसलिये सभी भाजपा की फौज यह तय कर लें कि एक एक मतदाता को बूथ तक लाने की उनकी जिम्मेदारी है ताकि राजस्थान में कमल खिला सके। मेघवाल ने कहा कि हम सब की सजगता से भाजपा चौथी बार बीकानेर पूर्व की सीट पर फतह हासिल कर विधानसभा में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी। मेघवाल ने कहा कि बीकानेर जिले में भाजपा के पक्ष में माहौल है। इसलिए हम कही भी कमजोरी नहीं बरतनी है। भाजपा पूर्व से प्रत्याशी सिद्धि कुमारी ने कहा मेरे कार्यकर्ता मेरी ताकत है कार्यकर्ताओ की लगन और मेहनत से तीन चुनाव हम जीते है और इस बार भी हम कार्यकर्ताओ के भरोसे इतिहास रचेंगे इस दौरान उन्होंने सभी मंडलों,मोर्चा, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट के गुर सिखाएं।
इस मौके पर भाजपा पूर्व से प्रत्याशी सिद्धिकुमारी, प्रभारी डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, मुमताज अली भाटी, अखिलेश प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, विनोद करोल, अभय पारीक, जेठमल नाहटा, अजय खत्री, मोर्चा अध्यक्ष सुमन छाजेड़, राजाराम सीगड़, उस्मान गनी, सोहन चांवरिया के साथ बूथ अध्यक्ष, कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।