सुमित्रा जाट ने लगाया शतक, पहली बार महिला क्रिकेट में चित्तौड़गढ़ को मिली जीत

WhatsApp Channel Join Now
सुमित्रा जाट ने लगाया शतक, पहली बार महिला क्रिकेट में चित्तौड़गढ़ को मिली जीत


चित्तौड़गढ़, 18 सितंबर (हि.स.)। महिला क्रिकेट में राज्य स्तर पर पहली बार चित्तौड़गढ़ की टीम को जीत हासिल हुई है। इससे खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। पहली बार चित्तौड़गढ़ से महिला क्रिकेट के सीनियर वर्ग में टीम भेजी गई है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इस टीम ने भाग लिया। चित्तौड़गढ़ ने जैसलमेर की टीम को एक तरफा हराया। चित्तौड़गढ़ की इस जीत में सुमित्रा जाट ने शतक लगाया है।

जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता जयपुर में आयोजित की जा रही है। इसमें चित्तौड़गढ़ महिला सीनियर क्रिकेट टीम ने जैसलमेर महिला टीम को एक तरफा मुकाबले में हराया। एड़हॉक कमेटी के चेयरमैन श्यामसिंह चौहान ने बताया कि टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चित्तौड़गढ़ की महिला टीम ने जोरदार शुरुआत की। कप्तान सुमित्रा कुमारी जाट ने शानदार 109 और अनिता ने 69 रन बनाए। इन दोनों के योगदान के कारण चित्तौड़गढ़ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 213 रन बनाए। कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी जैसलमेर की टीम मात्र 15 रन पर ऑल आउट हो गई। चित्तौड़गढ़ की तरफ़ से शिवलता ने 6 विकेट लिए। महिला क्रिकेट के अब तक के इतिहास में चित्तौड़ ने सबसे बड़े 205 रनों के अंतर से जीत हासिल की है। बीसीआई नेशनल कोच एवं टीम के हेड कोच प्रशांत चौधरी के सानिध्य में पहली बार चित्तौड़गढ़ की महिला क्रिकेट टीम राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने गई। कोच चौधरी ने बताया की चित्तौड़गढ़ में लगातार महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिल रहा है। विगत वर्ष में रानी पद्मिनी क्रिकेट लीग करवाई गई थी, जिसके कारण ही आज यह सफलता मिली है। महिला क्रिकेट के प्रति चित्तौड़गढ़ में रुझान बढ़ा और राज्य स्तर के लिए टीम तैयार हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story