किसान आंदोलन के समर्थन में रतनपुरा बॉर्डर पहुंची महिलाएं, ऑनलाइन जमीन नीलामी के विरोध में सोमवार को महापड़ाव

किसान आंदोलन के समर्थन में रतनपुरा बॉर्डर पहुंची महिलाएं, ऑनलाइन जमीन नीलामी के विरोध में सोमवार को महापड़ाव
WhatsApp Channel Join Now
किसान आंदोलन के समर्थन में रतनपुरा बॉर्डर पहुंची महिलाएं, ऑनलाइन जमीन नीलामी के विरोध में सोमवार को महापड़ाव


श्रीगंगानगर, 12 मई (हि.स.)। सूरतगढ़ व रायसिंहनगर ब्लॉक की महिलाएं किसान आंदोलन के समर्थन में रतनपुरा बॉर्डर (संगरिया) पर लगे पक्के मोर्चे पर पहुंची। महिलाओं का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सरपंच रमनदीप कौर ने बताया कि मोर्चे पर 20 मई को श्री अखंड पाठ साहिब प्रकाश किया जाएगा। 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में 22 मई को पाठ साहिब का भोग डाला जाएगा। कीर्तन दीवान भी सजेंगे। कीर्तन उपरांत गुरु का लंगर बरताया जाएगा। रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। सतवीर कौर भगवानगढ़ ने किसान, मजदूर और ख़ासकर महिलाओं से ज़्यादा से ज्यादा संख्या में 22 मई को रतनपुरा संगरिया बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की। महिलाओं के जत्थे में रायसिंहनगर पंचायत समिति प्रधान सुनीता गोदारा, पार्षद जितेंद्र कौर, गुरअंश सिंह, एडवोकेट गगन मान सहित काफी संख्या में किसान मजदूर शामिल थे।

रिड़मलसर उपतहसील के चक 27 एमएल (साजनवाला) के किसान की डीआरटी द्वारा ऑनलाइन जमीन नीलामी के विरोध में बींझबायला में पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा के सामने 13 मई को महापड़ाव की तैयारी के लिए गांवों में नुक्कड़सभाएं की जा रही हैं। अखिल भारतीय किसान सभा की टीम ने एलएनपी क्षेत्र के गांवों में किसानों से संपर्क कर नुक्कड़सभाएं की। किसान महापड़ाव को सफल बनाने का आह्वान किया। किसान नेताओं ने गांवों में नुक्कड़ सभाएं कर डीआरटी व बैंक पर नीलामी के नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 13 मई को किसान संगठन ने बींझबायला की धानमंडी में किसान महापड़ाव कर बैंक प्रशासन का काम ठप करेंगे। नुक्कड़सभाओं को रविंद्र तरखान, सुखवीर सिंह फौजी, राजकरण सिंह बराड़ आदि ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नीलाम हुई जमीन का पुनः संबंधित किसान को मालिकाना हक मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा डीआरटी में विचाराधीन जिले की सभी फाइलों पर आगामी कार्रवाई करने पर रोक लगाई जाए। ऋण वसूली के लिए किसानों की जमीन नीलाम नहीं होने देंगे। किसान नेताओं ने 54 एलएनपी, 57 एलएनपी सहित विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया।

हिन्दुस्थान समाचार/संजय/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story