डॉक्टर वीमेन प्रीमियर लीग में महिला डॉक्टर्स लगाएंगी चौके-छक्के

डॉक्टर वीमेन प्रीमियर लीग में महिला डॉक्टर्स लगाएंगी चौके-छक्के
WhatsApp Channel Join Now
डॉक्टर वीमेन प्रीमियर लीग में महिला डॉक्टर्स लगाएंगी चौके-छक्के


जयपुर, 2 मार्च (हि.स.)। डॉक्टर्स वेलफेयर सोसाइटी की ओर से अब महिला डॉक्टर्स को खेल के मैदान पर उतारने की तैयारी हो चुकी है। इनके लिए रविवार से जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी में वीमेन डॉक्टर प्रीमियर लीग आयोजित की जा रही हैं। जिसमें राजस्थान की महिला डॉक्टर्स मैदान में चौके-छक्के मारते हुए नजर आएंगी।

वीमेन डॉक्टर प्रीमियर लीग की कोऑर्डिनेटर डॉ. रिम्मी शेखावत ने बताया कि इस वर्ष की लीग में करीब सौ डॉक्टर्स पार्टिसिपेट कर रही हैं। इनकी दो ग्रुप में छह टीमें बनाई गई हैं। जिनके बीच दस दिन के टूर्नामेंट में नौ लीग मैच आयोजित कराए जाएंगे। लीग में टॉप दो टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।

डॉ. रिम्मी शेखावत ने आगे बताया कि इस बार डॉक्टर वीमेन प्रीमियर लीग का यह 16 वां संस्करण है। पिछले 15 वर्षों से हर बार अलग थीम पर यह लीग आयोजित की जा रही है। इस बार की लीग का थीम सवाईकल कैंसर अवेयरनेस रखी गई है। लीग के 10 दिनों में सर्वाइकल कैंसर से बचाव व इसके बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए कई सेशन आयोजित करने की योजना भी बनाई गई है। डॉक्टर्स के बिजी शेड्यूल को देखते हुए सभी मैच सुबह खेले जाएंगे। इस बार अडोर के सहयोग से यह लीग आयोजित की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story