पिकअप-बाइक की भिड़ंत में मां-बेटे की मौत
चूरू, 7 जुलाई (हि.स.)। जिले के सरदारशहर थाना इलाके में घर का सामान खरीदने जा रहे बाइक सवार मां-बेटे को सामने से आई तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसा इतना खतरनाक था कि महिला के शरीर के दो टुकड़े हो गए। बेटा भी उछलकर 40 फीट दूर जा गिरा। उसने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दौरान बाइक में भी आग लग गई।
सरदारशहर थाने के हैड कॉन्स्टेबल श्याम सिंह ने बताया कि बंधनाऊ गांव निवासी कृष्णा देवी (47) पत्नी प्रभुराम सारण और उनका बेटा प्रदीप कुमार सारण (22) रविवार सुबह 11 बजे बाइक पर सरदारशहर जा रहे थे। मां-बेटा घर का सामान लेने निकले थे। गांव से करीब पांच किलोमीटर दूर पहुंचे थे कि बीकानेर हाईवे पर सवाई और बंधनाऊ गांव के बीच सामने से आई तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में कृष्णा देवी के शरीर के दो टुकड़े हो गए। उनका कमर से नीचे का हिस्सा पिकअप में भरी ईंटों पर रह गया और ऊपर का हिस्सा हाईवे के साइड में करीब 30 फीट दूर जाकर गिरा। टक्कर के बाद प्रदीप भी 40 फीट दूर जाकर गिरा। उसकी भी मौके पर मौत हो गई। इस दौरान बाइक में भी आग लग गई।
हादसे के तुरंत बाद पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पिकअप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सरदारशहर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। ग्रामीण परमेश्वर लाल सारण ने बताया कि पिकअप सरदार शहर की तरफ से 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से आ रही थी। अचानक पिकअप ड्राइवर ने बाइक को टक्कर मार दी। मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी। पिकअप भी हाईवे से नीचे उतर गई। ग्रामीणों ने बताया कि प्रभुराम सारण खेती-बाड़ी करता था। उसकी पत्नी और बेटा भी उसके काम में मदद करते थे। मां-बेटे की मौत के बाद अब परिवार में सिर्फ प्रभुराम बच गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।