लोकसभा चुनाव : कोमा में महिला अपने पति और बेटे के साथ वोट देने पहुंची, ट्रांसजेंडर का वोट देने आने पर अभिनंदन

लोकसभा चुनाव : कोमा में महिला अपने पति और बेटे के साथ वोट देने पहुंची, ट्रांसजेंडर का वोट देने आने पर अभिनंदन
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव : कोमा में महिला अपने पति और बेटे के साथ वोट देने पहुंची, ट्रांसजेंडर का वोट देने आने पर अभिनंदन


कोटा, 26 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा के दूसरे चरण में कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर अब मतदान पूरा हो गया। शाम को शहर के दादाबाड़ी इलाके के एक बूथ पर सालों से कोमा में महिला अपने पति और बेटे के साथ वोट देने पहुंची। 70 वर्षीय महिला यशोदा रानी कालरा कई सालों से कोमा में है। वो अपने पति राम नारायण कालरा (74) और बेटे नयन कालरा (49) के साथ राजकीय बालिका स्कूल दादाबाड़ी में मतदान करने पहुंची।

वहीं दोपहर में सुल्तानपुर में फर्जी मतदान का मामला सामने आया। इस पर युवक का टेंडर वोट डलवाया गया। इससे पहले बारिश और अंधड़ आने से शहर के शिवपुरा सरकारी स्कूल के पास बूथ टेंट उड़ गए। मतदाता भी बचाव के लिए इधर-उधर भागने लगे।

दोपहर में टिपटा स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल पहुंचे। कोटा में पांच बजे तक 65.38 फीसदी मतदान हुआ। सुबह भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला वोट देने से पहले गोदावरी धाम पहुंचे, इसके बाद मत दिया। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल परिवार के साथ पहुंचे। दोनों से पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वोट दिया। उन्होंने कहा कि, मैंने सबसे पहले जिस प्रत्याशी को वोट दिया है, वो जीता हैं।

उधर ट्रांसजेंडर का वोट देने आने पर अभिनंदन किया गया। राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर कोटा के मतदान केंद्र पर ट्रांसजेंडर वोट देने पहुंचे तो समाज कल्याण विभाग ने माला पहनकर अभिनंदन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story