रेलवे स्टेशन पर बेसहारा मिली महिला की जोधपुर में मौत
जैसलमेर, 3 मई (हि.स.)। रेलवे स्टेशन पर बेसहारा मिली एक महिला की जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
कोतवाली थाना के हेड कॉन्स्टेबल हुकुम दान ने बताया कि दिसंबर 2023 को जैसलमेर के रेलवे स्टेशन पर एक बेसहारा महिला ठंड में कंपकंपाती आरपीएफ़ जवानों को मिली। मानसिक रूप से बीमार लग रही महिला केवल अपना नाम लक्ष्मी ही बता पा रही थी। आरपीएफ़ ने पुलिस के मार्फत उसे मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह भेज दिया। हाल ही में महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे सीएम पुनर्वास गृह से जोधपुर इलाज के लिए भेजा गया। जहां मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल में महिला की मौत हो गई। हुकुम दान ने बताया कि महिला ज्यादा कुछ नहीं बोल पा रही थी। वो केवल अपना नाम लक्ष्मी और जगह का नाम कभी देवगढ़ और कभी जलपायीगुड़ी बता रही थी। तलाशी में महिला के पास से केवल एक पानी की बोतल ही मिली और कोई सामान नहीं था। महिला के असहाय और बेसहारा पाए जाने पर उसके बेहतर संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह भिजवा दिया था। मगर वहां भी वो ज्यादातर बीमार ही रहने लगी। पिछले हफ्ते उसे इलाज के लिए जोधपुर भेजा गया था। अब नगरपरिषद और किसी एनजीओ की मदद से पुलिस उसका अंतिम संस्कार करवाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।