ट्रेन में चढ़ते समय गिरी महिला, ट्रेन के नीचे आती उससे पहले कांस्टेबल बन गया जीवनदाता

WhatsApp Channel Join Now
ट्रेन में चढ़ते समय गिरी महिला, ट्रेन के नीचे आती उससे पहले कांस्टेबल बन गया जीवनदाता


जोधपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। जोधपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक महिला का ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसल गया। वह ट्रेन के नीचे आने वाली ही थी कि एक कांस्टेबल दौड़ता हुआ आया और महिला को खींच कर प्लेटफॉर्म पर ले आया। ये घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। यह फुटेज मंगलवार को सामने आया है। घटना सोमवार शाम 6 बजकर 45 मिनट की है। हादसे के बाद दोनों को रेस्ट रूम में लाया गया और इसके बाद दोनों वहां से निकल गए।

जान बचाने वाले कॉन्स्टेबल सत्यप्रकाश ने बताया कि शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट पर साबरमती-जैसमलेर एक्सप्रेस जोधपुर से रवाना हो रही थी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद संतोष (45) और उनके पति सत्यनारायण इसी ट्रेन में सवार होने वाले थे। दोनों एक साथ इस ट्रेन में चढ़ रहे थे कि अचानक से ट्रेन चल पड़ी। संतोष का एक पैर ट्रेन की सीढ़ियों पर ही था कि उनका बैलेंस बिगड़ा और वे नीचे गिर गई। कॉन्स्टेबल सत्यप्रकाश ने बताया कि मैं उस समय उसी प्लेटफॉर्म पर था। संतोष को देख उनके पति प्लेटफाॅर्म पर आ गए थे। लेकिन संतोष ट्रेन के नीचे जाने लगी, तभी मैं दौड़ा और उन्हें खींचते हुए प्लेटफॉर्म पर लेकर आ गया। ये इतना जल्दी हुआ कि पता ही नहीं चला। कुछ देर और हो गई होती तो जान का खतरा भी हो सकता था।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story