भालू के हमले में महिला की मौत, बचाने गया पति व युवक घायल
सिरोही, 11 मार्च (हि.स.)। रेवदर के पादर गांव में सोमवार सुबह शौच के लिए गई महिला पर झाड़ियों में छिपकर बैठे भालू ने हमला कर दिया। महिला का मुंह बुरी तरह नोच दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बचाने के दौड़ा पति और अन्य एक युवक भी भालू के हमले से जख्मी हो गए।
पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह पादर गांव निवासी जतना देवी (50) अपने घर के पास ही जंगल में शौच के लिए गई थी। जहां झाड़ियों में छिपे बैठे भालू ने हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका पति जीवाराम व अन्य युवक करनाराम उसे बचाने के लिए दौड़े। तब तक भालू महिला को खींच कर काफी दूर ले जा रहा था। दोनों ने भालू के पास पहुंचकर महिला को बचाने की कोशिश की, तो भालू ने उन पर भी हमला कर दिया। जिसमें वे काफी चोटिल हो गए। इसके बाद भालू जंगल की तरफ फरार हो गया।
एसएचओ रवींद्र पाल सिंह ने बताया कि भालू के हमले से जतना देवी रबारी मौत की हो गई। सूचना पर वन विभाग व भटाना पुलिस चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को मंडार अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वन विभाग से जीरावल वन रक्षक भागीरथ, पादर वनपाल देवीलाल माली मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जंगल से सटे आबादी क्षेत्र में महिला का घर है। सुबह अपने घर से करीब 200 मीटर दूरी पर महिला शौच करने गई थी। जहां झाड़ियां के पीछे भालू ने हमला कर दिया और महिला को घसीटते हुए 300 मीटर तक घसीट कर दूर ले गया था। महिला के शव पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।