जेसीबी की टक्कर से महिला की मौत
जयपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। एसएमएस अस्पताल के पास मंगलवार सुबह जेसीबी की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह पति के साथ घर जाने के लिए पैदल निकली थी। पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। इस मामले की जांच पड़ताल सड़क दुर्घटना थाना पूर्व कर रहा है।
सडक दुर्घटना थाना पूर्व के पुलिस हेड कांस्टेबल दिलीप ने बताया कि हादसे में वंदना (35) पत्नी राकेश निवासी पड़ासोली दूदू की मौत हो गई। जो सुबह वह अपने पति राकेश के साथ जयपुर आई थी और पति के साथ एसएमएस हॉस्पिटल के सामने वापस घर जाने के लिए पैदल जा रही थी। इसी दौरान एसएमएस हॉस्पिटल में निर्माणाधीन बिल्डिंग के काम में लगी जेसीबी पीओपी कट्टे लेकर गेट नंबर-6 से बाहर निकल रही थी। इस दौरान पैदल जा रही वंदना जेसीबी की चपेट में आ गई। टक्कर लगने से वह लहूलुहान हालत में रोड पर गिर गई। जिसे देखकर पति राकेश बेहोश हो गया। लोगों ने तुरंत दोनों पति-पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर ने इलाज के दौरान वंदना को मृत घोषित कर दिया। पति राकेश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। एक्सीडेंट थाना पूर्व पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर चालक मोहम्मद शमशाद को डिटेन किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।