मानसून के साथ जयपुराइट्स ने लिया फोरहेक्स फेयर का लुफ्त
जयपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। फोरहेक्स फेयर एक बार फिर एग्जीबिटर्स और विजिटर्स को लुभाने में कामयाब रहा है। रविवार के दिन शहर में भारी बारिश के चलते भी विजिटर्स का फेयर के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था। फेयर के तीसरे दिन विधायक गोपाल शर्मा ने फेयर में विजिट करके आर्टिजंस और एग्जीबिटर्स का उत्साहवर्धन किया। फेयर में डिस्प्ले की गई क्राफ्ट्स और आर्ट्स की काफी सराहना की और फेयर में खरीदारी भी की।
देहरादून से आए आर्टिजन अजीत कुमार ने बताया कि इस चार दिवसीय फेयर में पेबलपथ नाम से स्टॉल लगाई है जहां वह पानी के झरनों के किनारे निकले हुए पत्थरों से आर्ट बनाते है जिसे शहरवासियों ने काफी सराहा और जमकर खरीदारी भी की। इसके अलावा देशभर से आए विभिन्न आर्टिजंस को भी फेयर में काफी प्रमोशन मिला है। भारी बारिश के चलते फोरहेक्स फेयर कमिटी ने सभी विजिटर्स के लिए पार्किंग, ई-रिक्शा और खरीदारी किये गई सामानों को लाने - ले जाने के लिए पोर्टर सुविधा का भी इंतेजाम किया गया।
फेयर के तीसरे दिन ईको प्रिंट्स को लेकर पोद्दार कॉलेज ने एक वर्कशॉप का आयोजन किया जिसमें लीफ़ और फ्लावर्स के साथ फैब्रिक के ऊपर प्रिंटिंग का इफेक्ट कैसे दिया जाता है, वेजिटेबल्स के नेचुरल कलर से फैब्रिक पर प्रिंटिंग कैसे की जाती है; विषयों पर गहन चर्चा की गई। इसके अलावा पिचथान का भी आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 15 स्टार्टअप द्वारा एंजल इन्वेस्टर्स के सामने पिचिंग की गई जहां ऑन-स्पॉट 3 स्टार्टअप्स को फंडिंग प्राप्त हुई। फेयर के क्लोजिंग सेरेमनी और अवॉर्ड फंक्शन में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सभी पार्टिसिपेंट्स को सम्मानित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।