सर्दी व कोहरे में यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता, कोटा मंडल द्वारा विशेष सुरक्षा प्रबंध

WhatsApp Channel Join Now
सर्दी व कोहरे में यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता, कोटा मंडल द्वारा विशेष सुरक्षा प्रबंध


काेटा, 19 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल द्वारा सर्दी एवं घने कोहरे के मौसम में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक अनिल कालरा के मार्गदर्शन में व्यापक और बहु-स्तरीय सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं ताकि प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों में भी ट्रेनों का संचालन सुरक्षित और नियंत्रित रूप से किया जा सके।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि कोहरे के दौरान दृश्यता कम होने की स्थिति में लोको पायलट को सटीक दिशा-निर्देश उपलब्ध कराने के लिए ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस का उपयोग किया जा रहा है। यह उपकरण सिग्नल, गति सीमा एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की अग्रिम सूचना देकर ट्रेन की गति को सुरक्षित रखने में सहायक होता है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है।

उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में रेल पटरियों की सतत निगरानी के लिए ट्रैक मैन द्वारा नियमित ट्रैक पेट्रोलिंग कराई जा रही है। इस दौरान पटरियों में संभावित दरार, टूट-फूट अथवा किसी भी असामान्य स्थिति का समय रहते पता लगाकर तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई की जाती है, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना को न्यूनतम किया जा सके।

इसके अतिरिक्त, कोहरे में चेतावनी संकेतों को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यकता अनुसार पटाखों (डेटोनेटर) एवं अन्य संरक्षा उपकरणों का उपयोग सुनिश्चित किया गया है। सिग्नलों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर दृश्यता बढ़ाने के उपाय भी किए गए हैं, ताकि चालक दल को समय रहते संकेत मिल सके और यात्रियों की यात्रा सुरक्षित बनी रहे।

मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि सुरक्षित रेल संचालन सीधे तौर पर यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा विषय है, इसलिए लोको पायलट एवं रनिंग स्टाफ को उपयुक्त कार्य वातावरण उपलब्ध कराना भी आवश्यक है। इसी उद्देश्य से इंजनों की कैब को हीटर युक्त एवं हवा-रोधक बनाया गया है, ताकि चालक दल पूरी सतर्कता और एकाग्रता के साथ ट्रेन संचालन कर सके।

कोटा मंडल यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सर्दी और कोहरे के मौसम में भी सुरक्षित, नियंत्रित एवं भरोसेमंद रेल संचालन सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story